Our Impactful Projects
Transforming Lives, One Project at a Time
At Sajag Prahari BSP, we believe in action. Our projects uplift communities and empower individuals. Explore our initiatives and see how we’re making a difference in the region. Join our journey of change!

बाँस शिल्प कला प्रशिक्षण
हमारी संस्था द्वारा ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को बाँस शिल्प कला का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें बाँस की विशेषताएँ, कटाई-उपचार, बुनाई, फर्नीचर व सजावटी वस्तुओं का निर्माण, रंगाई-पालिश तथा आधुनिक डिज़ाइन की तकनीक सिखाई जाती है। साथ ही पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और स्वरोज़गार के अवसरों की जानकारी भी दी जाती है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

कंप्यूटर प्रशिक्षण
हमारी संस्था द्वारा ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें MS Word, Excel, PowerPoint का उपयोग, ईमेल बनाना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, गूगल सर्च, तथा साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सिखाई जाती है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें डिजिटल साक्षर बनाकर रोजगार व आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान करना है।

सिलाई मशीन प्रशिक्षण
हमारी संस्था द्वारा महिलाओं और पुरुषों को सिलाई, कटिंग और वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें सिलाई मशीन का संचालन, कपड़ों की नाप व पैटर्न बनाना, विभिन्न परिधान (कुर्ता, पायजामा, ब्लाउज़, पैंट, शर्ट आदि) तैयार करना, होम टेक्सटाइल व एम्ब्रॉयडरी सिखाई जाती है। साथ ही बुटीक प्रबंधन, मार्केटिंग और ऑनलाइन व्यवसाय की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु सक्षम बनाया जाता है।

कम्बल, खेलकूद सामग्री एवं गणवेष वितरण
सजग प्रहरी समाज विकास समिति द्वारा वंचित वर्ग के परिवारों और बच्चों के लिए कंबल, खेलकूद सामग्री एवं गणवेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को सहयोग देना और बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल व शिक्षा दोनों को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम से लाभान्वित होकर बच्चों और परिवारों ने प्रसन्नता व्यक्त की और संस्था का आभार जताया।

इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण
ग्रामीण युवाओं को स्वरोज़गार और रोज़गार से जोड़ने हेतु इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बिजली के बेसिक ज्ञान (वोल्ट, एम्पीयर, ओम, AC-DC, सुरक्षा नियम), वायरिंग एवं इंस्टॉलेशन (घरेलू/औद्योगिक वायरिंग, मीटर बॉक्स, MCB, स्विच बोर्ड, पंखा, पंप आदि की फिटिंग), उन्नत कौशल (सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, मोटर व पंप रिपेयरिंग, UPS/इन्वर्टर कार्य, स्मार्ट होम सिस्टम) और प्रैक्टिकल सुरक्षा उपाय (शॉर्ट सर्किट से बचाव, फायर सेफ्टी, प्राथमिक उपचार) सिखाया गया।
प्रशिक्षण के बाद युवाओं को खुद का सर्विस सेंटर खोलने, इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर लाइसेंस प्राप्त करने और सरकारी-निजी प्रोजेक्ट्स व विदेशों में रोजगार पाने के अवसरों से जोड़ा गया।

एड्स जागरूकता अभियान
समिति द्वारा एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य HIV/AIDS के संक्रमण, लक्षण, बचाव और उपचार की सही जानकारी देकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना था। अभियान के अंतर्गत लोगों को एचआईवी के कारण व संक्रमण के तरीके, सुरक्षित व्यवहार व बचाव के उपाय, एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया गया।
Our Gallery of Achievements
Take a look at the positive changes we’re making in local communities through our projects. These snapshots capture our commitment and the happiness we create. Browse through our gallery to witness the transformations and the inspiration we spread.





