हमारा परिचय

हमारा सफर

सजग पहरी समाज विकास समिति छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत एक गैर लाभकारी संस्था है जो पिछले 21 वर्षों से शिक्षा, समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण एवं बेरोजगारी को दूर करने के लिये आयमूलक गतिविधियों पर कार्य कर रही है ।

“सजग पहरी समाज विकास समिति” के नाम से ही विदित होता है कि हमारी संस्था अशिक्षा, बेरोजगारी, नशाखोरी जैसे शत्रुओं से समाज की रक्षा के लिये एक सशक्त पहरेदार की भूमिका निभाते आ रहा है ।
अपने स्थापना के शुरुआती दिनों में समिति ने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागों से सम्पर्क कर बेरोजगारी दूर करने हेतु आयमूलक गतिविधियों पर चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं रोजगार से जोड़ने के लिये एवं कौशल विकास करने की दिशा में कार्य करने हेतु इच्छा जाहिर की ।
तब से लेकर अब तक बीते 21 वर्षो में हमारी संस्था 103 परी योजनाओं के क्रियान्वयन को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है ।
हमारी संस्था सजग पहरी समाज विकास समिति कुशल विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को राजमिस्त्री,इलेक्ट्रिशियन, मोटर ड्राइविंग, दोनों पत्तल निर्माण की ट्रेनिंग देकर उनका कौशल विकास किया एवं हज़ारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया ।
इसी तरह महिलाओं को बाँस शिल्पकला , लाख पालन , सौंदर्य कला की ट्रेनिंग देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया ।

hero8

Our Mission

सजग प्रहरी का मिशन एक ऐसा समाज बनाना है जो नशामुक्त हो, सामाजिक बुराइयों से मुक्त हो और समानता पर आधारित हो। हम युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने, जागरूकता फैलाने, वंचित वर्गों की मदद करने और सभी के लिए सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं

education

शिक्षा के लिए सहयोग

हम वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हैं ताकि वे ज्ञान और सीख के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य बना सकें।

food

भूखों के लिए भोजन

हमारा उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न सोए। हम जरूरतमंदों और वंचितों तक भोजन पहुँचाते हैं।

drinking water

स्वच्छ पेयजल

हम सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराते हैं, जिससे समाज को जलजनित बीमारियों से बचाया जा सके।

health

चिकित्सीय सुविधाएँ

हम मेडिकल कैम्प आयोजित कर जरूरतमंदों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं।

nutrition

पौष्टिक भोजन

हम भोजन के साथ-साथ पोषण पर भी ध्यान देते हैं, ताकि बच्चे और परिवार स्वस्थ व संतुलित आहार प्राप्त कर सकें।

innovation

बच्चों के लिए नवाचार

हम बच्चों में कौशल विकास और शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देते हैं।

Help Us Providing Them Their Basics!

You can use a few enticing words and flaunt your capabilities that will attract future donors and encourage them to donate right away.

pic 06

Education Right​

fruits

Nutritious Meals​

school

School Material​

pic 09

Healthy Environment​

pic 07

Personality Development​

pic 10

Counselling Sessions

Ridiculus Phasellus Sociosqu Voluptatum, Lacus.

Laoreet fugiat molestiae cubilia porta scelerisque. Illo totam reprehenderit, sagittis.

certificate 02